Sukanya Samridhi Yojana 2024: लाभ, पात्रता, और विशेषताएं, जानें सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर के बारे में

Sukanya Samridhi Yojana 2024: माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश की बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के बारे में सोचते हुए सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की गई है। दोस्तों यदि आपके घर पर बेटी का जन्म होता है और आप बेटी के भविष्य को लेकर परेशान हैं। आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा Sukanya Samridhi Yojana चलाई गई है। इस योजना के तहत सरकार बेटियों के भविष्य में पढ़ाई और शादी में होने वाले खर्चों को पूरा करने में लाभकारी सिद्ध होगी।

Sukanya Samridhi Yojana के तहत बेटी की उम्र 10 वर्ष पूरी होने से पहले एक बचत खाता खोला जाता है। बच्ची के माता-पिता द्वारा यह सेविंग अकाउंट बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं। बच्ची के माता-पिता हर वर्ष इस खाते में 250 से लेकर 1.5 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस योजना के अंतर्गत खोले गए इस सेविंग अकाउंट में सरकार एक निश्चित दर पर अकाउंट में जमा राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज भी प्रदान करती है।

Sukanya Samridhi Yojana 2024

बेटियों की पढ़ाई और शादी में होने वाले खर्चों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत माता-पिता अपनी बेटियों के भविष्य की चिंता किए बिना उनका पालन पोषण ठीक प्रकार से कर पाएंगे। केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत शुरू किया गया है।

माता-पिता इस योजना के अंतर्गत अपनी बेटी का एक निवेश खाता खुलवा सकते हैं। इस खाते में माता-पिता हर वर्ष 250 से लेकर 1.5 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। केंद्र सरकार द्वारा सुकन्या खाता में जमा की गई राशि पर 7.6% का ब्याज दिया जा रहा है। सुकन्या समृद्धि योजना से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Sukanya Samridhi Yojana 2024 Overview

योजना का नामSukanya Samridhi Yojana / (SSY Scheme)
किसके द्वारा शुरू की गयीकेंद्र सरकार द्वारा 
लाभार्थी10 वर्ष से कम उम्र की बालिकाएं 
योजना का उद्देश्यबेटियों की भविष्य को सुरक्षित करना 
योजना का लाभबेटियों की उच्च शिक्षा एवं शादी में होने वाले खर्च के लिए बचत। 
निवेश राशिन्यूनतम रु250 से लेकर अधिकतम 1.5 लाख रूपये तक 
वर्तमान वर्ष2024 
Official Websitehttps://www.india.gov.in/sukanya-samriddhi-yojna

सुकन्या समृद्धि योजना – उद्देश्य

केंद्र सरकार का Sukanya Samridhi Yojana को शुरू करने का प्राथमिक उद्देश्य बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाना है। क्योंकि इस समाज में आज के समय में बेटियों के प्रति लोगों की सोच नकारात्मक हो गई है। इस योजना के तहत लाभ लेकर लोगों की नकारात्मक सोच को बदला जा सकेगा। जिन गरीब परिवार में बेटियों का जन्म होता है तो उनके माता-पिता को बेटी के भविष्य को लेकर चिंता सताती रहती है। माता-पिता की बेटी के प्रति इन सभी चिताओं को दूर करने के लिए सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की है।

जिन गरीब परिवारों में बेटी का जन्म होता है, तो वह माता-पिता अपनी बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए बैंक या पोस्ट ऑफिस में एक सेविंग अकाउंट खुलवा सकते हैं। जिसमें निवेश करके उन्हें सरकार की ओर से 7.6% का ब्याज मिलेगा। जिससे उन्हें बेटी के भविष्य की चिंता करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और बेटियां भी आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेगी।

Sukanya Samridhi Yojana – लाभ एवं विशेषताएं

इस योजना के बहुत से लाभ और विशेषताएं हैं जो निम्नलिखित है:-

  • सुकन्या समृद्धि योजना को केंद्र सरकार द्वारा बेटियों के लिए शुरू किया गया है।
  • माता-पिता इस योजना के अंतर्गत बेटी का सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत खोले गए सेविंग अकाउंट का संचालन बेटी के माता-पिता 10 वर्ष की उम्र तक कर सकते हैं।
  • इस खाते में हर वर्ष 250 रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं।
  • इस खाते में खातेदार को कम से कम 15 साल तक निवेश करना जरूरी है।
  • बेटी की उम्र 18 वर्ष पूरी होने के बाद आप जमा किए गए राशि का 50% निकाल सकते हैं।
  • यदि सेविंग अकाउंट खुलवाने के बाद, आप उसमें कोई पैसा जमा नहीं करते हैं तो आपके अकाउंट पर हर वर्ष ₹50 की पेनल्टी लगाई जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत 7.6% का ब्याज मिलता है।
  • एक परिवार से दो कन्याओं का अकाउंट सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खुलवाया जा सकता है।

Sukanya Samridhi Yojana – पात्रता

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आपको नीचे दी गई पात्रता को पूरा करना अनिवार्य है:-

  • इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने और खाता खुलवाने के लिए आपको भारत का स्थाई निवासी होना आवश्यक है।
  • इस योजना के अंतर्गत एक परिवार से दो बेटियों का खाता खोला जा सकता है।
  • इस योजना में खाता खुलवाने के लिए बेटी की उम्र 10 वर्ष से कम होने अनिवार्य है।
  • इस योजना में एक बेड के नाम पर केवल एक ही खाता खोल सकते हैं।
  • SSOID Rajasthan

SSY Scheme Required Documents

यदि आप भी सुकन्या योजना के अंतर्गत अपनी बेटी का खाता खुलवाने के इच्छुक हैं तो उसके लिए आपके पास नीचे दिए गए आवश्यक दस्तावेज़ होने जरूरी है:-

  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • माता पिता का आधार कार्ड / पैन कार्ड / पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक या पोस्ट ऑफिस में मांगे गए दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज फोटो

सुकन्या योजना में अकाउंट खुलवाने के लिए बैंकों की सूची

Sukanya Samridhi Yojanaके अंतर्गत खाता खुलवाने के लिए बैंकों की सूची नीचे दी गई है। इन सभी बैंकों के नजदीकी शाखा में जाकर आप अपनी बिटिया के उज्जवल भविष्य के लिए बचत खाता खोल सकते हैं:-

  • भारतीय स्टेट बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ बड़ौदा
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • इलाहाबाद बैंक
  • ऐक्सिस बैंक
  • आंध्रा बैंक
  • पंजाब एंड सिंध बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • यूको बैंक
  • विजय बैंक
  • ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
  • स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
  • केनरा बैंक
  • देना बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ पटियाला
  • स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
  • आईडीबीआई बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर
  • आईसीआईसीआई बैंक
  • स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर

Sukanya Samridhi Yojana Calculator

अगर आप मैच्योरिटी राशि को कैलकुलेट करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि, आप सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर से मैच्योरिटी राशि को कैलकुलेट कर सकते हैं। इस कैलकुलेटर से हर वर्ष किए गए निवेश और ब्याज दर जैसी डिटेल्स के माध्यम से आप मैच्योरिटी राशि की गणना कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत निवेश की गई राशि पर 7.6 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है।

Sukanya Samridhi Yojana में ₹1000 जमा करने पर कितने पैसे मिलेंगे?

हर महीने 1000 जमा करने पर 1 वर्ष में कुल राशि₹12,000/-
15 वर्ष में जमा की गयी कुल राशि₹1,80,000/-
21 वर्ष तक जमा की गई राशि पर कुल ब्याज₹3,29,000/- 
मैच्योरिटी पर मिलने वाली कुल राशि₹5,09,212/- 

Sukanya Yojana में ₹2000 जमा करने पर कितने पैसे मिलेंगे?

हर महीने 2000 जमा करने पर 1 वर्ष में कुल राशि₹24,000/-
15 वर्ष में जमा की गयी कुल राशि₹3,60,000/-
21 वर्ष तक जमा की गई राशि पर कुल ब्याज₹6,58,425/-
मैच्योरिटी पर मिलने वाली कुल राशि₹10,18,425/

Sukanya Samridhi Yojana 2024 के तहत अकाउंट कैसे खोलें?

Sukanya Samridhi Yojana में खाता खुलवाने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना है जिससे आप आसानी से इस योजना के अंतर्गत खाता खुलवा सकते हैं:-

  • सबसे पहले आपको नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाना है।
  • वहां से आपको सुकन्या समृद्धि योजना का आवेदन फॉर्म लेना है।
  • आवेदन फॉर्म लेने के बाद फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है।
  • जानकारी भरने के बाद आवेदन फॉर्म के साथ मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को जोड़ दें।
  • इसके बाद आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर आवेदन फॉर्म जमा करना है।
  • इस प्रकार आसानी से आप इस योजना के अंतर्गत अपनी बेटी का खाता खोलकर लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें –

Leave a Comment