Nari Shakti Doot App 2024: माझी लाडकी बहीण योजना के लिए लॉगिन, पंजीकरण और आवेदन कैसे करें?

Nari Shakti Doot App 2024: महाराष्ट्र सरकार द्वारा गूगल प्ले स्टोर पर नारी शक्ति दूत ऐप को लांच कर दिया गया है। इस ऐप के माध्यम से आप माझी लाडकी बहीण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको इस ऐप के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। माझी लाडकी बहीण योजना के अंतर्गत राज्य सरकार महिलाओं एवं बेटियों को ₹1,500 की आर्थिक सहायता हर महीने प्रदान कर रही है। यदि आप भी महाराष्ट्र राज्य में रहने वाली महिला है और आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने की इच्छुक हैं। तो आप Nari Shakti Doot App को डाउनलोड करके इस योजना के अंतर्गत आवेदन करके लाभ उठा सकती हैं।

राज्य सरकार का Nari Shakti Doot App को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य है कि लाभार्थी महिलाओं को सरकारी ऑफिसों के चक्कर न लगाने पड़े। वह अपने फोन से ही घर बैठकर Nari Shakti Doot App से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकें। दोस्तों बता दें कि वित्त मंत्री अजित पवार द्वारा विधानसभा सत्र में राज्य का बजट पेश करते हुए राज्य की महिलाओं के लिए माझी लाडकी बहीण योजना को शुरू करने का ऐलान किया गया था। इसीलिए राज्य सरकार द्वारा इस ऐप को लांच किया गया है। जिससे महिलाओं को आवेदन करने के लिए किसी सरकारी दफ्तर में जाने की जरूरत ना पड़े।

नारी शक्ति दूत ऐप पर रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 है। इस डेट के बाद किसी के भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इस आर्टिकल के माध्यम से हमने नारी शक्ति दूत ऐप से जुड़ी सारी जानकारी विस्तार पूर्वक साझा की है। उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपके लिए लाभदायक होगी। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Nari Shakti Doot App Overview

ऐप का नामNari Shakti Doot App
योजना का नाममाझी लाडकी बहीण योजना
किसके द्वारा शुरू की गईमहाराष्ट्र सरकार
लाभार्थी महाराष्ट्र की सभी महिलाएँ
लाभार्थी राज्यमहाराष्ट्र
लाभसरकारी दफ्तर के चक्कर बिना लाडली बहना योजना महाराष्ट्र के लिए आवेदन
योजना का उद्देश्यपंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन और डिजिटल भारत की और एक कदम
वर्ष2024
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
ऐप लिकClick Here
ऑफिशल वेबसाइटhttps://ladakibahin.maharashtra.gov.in/

Nari Shakti Doot App 2024

माझी लाडकी बहीण योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा नारी शक्ति दूत ऐप को लॉन्च किया गया है। इस ऐप की मदद से आवेदन करने वाली महिलाओं को किसी सरकारी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वह घर बैठे ही अपने मोबाइल से इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं। महाराष्ट्र सरकार द्वारा माझी लाडकी बहीण योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने ₹1500 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के अंतर्गत विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता, निरक्षित महिलाएं आवेदन करने के लिए पात्र हैं।

नारी शक्ति दूत ऐप पर रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि

जैसा कि हमने ऊपर बताया है आप नारी शक्ति दूत ऐप की मदद से माझी लाडकी बहीण योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस ऐप के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 रखी गई है। इस तिथि के बाद आवेदन करने वालों के पंजीकरण फॉर्म स्वीकार नहीं दिए जाएंगे। इसलिए आपको 31 अगस्त 2024 से पहले ही इस योजना के अंतर्गत ऐप के माध्यम से आवेदन करना अनिवार्य है।

Majhi Ladki Bahin Yojana 2024 क्या है?

माझी लाडकी बहीण योजना को महाराष्ट्र राज्य की महिलाओं को लाभ देने के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र राज्य की जो महिलाएं आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उनको हर महीने ₹1500 की आर्थिक सहायता दी जा रही है। सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाकर उन्हें अतिरिक्त लाभ प्रदान करना है।

महाराष्ट्र राज्य सरकार महिलाओं को मिलने वाली यह मासिक वित्तीय सहायता सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करेगी। इस आर्थिक मदद से महिलाओं को अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए मदद मिलेगी। इस योजना में आसानी से आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा नारी शक्ति दूत ऐप लॉन्च कर दिया गया है। आप इस ऐप को डाउनलोड करके इस योजना के अंतर्गत आसानी से आवेदन करके लाभ उठा सकती हैं।

Nari Shakti Doot App में रजिस्ट्रेशन करने के लिए योग्यता

इस ऐप में रजिस्ट्रेशन करके आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा कुछ पात्रता मापदन निर्धारित किए गए हैं जिन्हें आपको पूरा करना अनिवार्य है:-

  • आवेदन करने वाली महिला को महाराष्ट्र राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • यह योजना सिर्फ महिलाओं के लिए शुरू की गई है इसलिए आवेदन करने के लिए आवेदक को महिला होना अनिवार्य है।
  • इस योजना के अंतर्गत विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता, निराश्रित महिलाएँ आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
  • आवेदन करने के लिए महिला की उम्र 21 से 65 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है।
  • महिला के पास खुद का एक बैंक अकाउंट होना भी अनिवार्य है।

Nari Shakti Doot App के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आप महाराष्ट्र राज्य की गरीब एवं मध्यम वर्ग के परिवार की महिलाएं हैं तो आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकती है आवेदन करने के लिए आपके पास नीचे दिए गए आवश्यक दस्तावेज होने अनिवार्य हैं:-

  • आधार कार्ड
  • राज्य निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • राज्य जन्म प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Nari Shakti Doot App Download 2024

Nari Shakti Doot App को डाउनलोड करने की आसान प्रक्रिया नीचे बताई गई है जिसे फॉलो करके आप आसानी से यह ऐप डाउनलोड कर सकते हैं:-

  • नारी शक्ति दूत ऐप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है।
  • गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आपको नारी शक्ति दूत ऐप लिखकर सर्च करना है।
  • इसके बाद आपके सामने नारी शक्ति दूध अप आ जाएगा जिसे आपको इंस्टॉल कर लेना है।
  • इंस्टॉल करने के बाद आपके फोन में यह ऐप डाउनलोड हो जाएगा।

Nari Shakti Doot App पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले Nari Shakti Doot App को अपने मोबाइल फोन में ओपन करें।
  • Nari Shakti Doot App खुलने के बाद उसमें अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और ऐप में लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद, आपका दर्ज किए गए नंबर पर ओटीपी भेज दिया जाएगा।
  • इस ओटीपी को दर्ज करके वेरीफाई करें।
  • वेरीफाई होने के बाद, आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा उसे पेज पर प्रोफाइल का ऑप्शन चुने।
  • अब आपको इस पेज पर अपनी सभी जानकारी जैसे- नाम, ईमेल आईडी, जिला इत्यादि भरनी होगी।
  • इतना करने के बाद अपडेट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • फिर आपको मुख्यमंत्री मांझी लड़की बहिनी योजना वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा।
  • आवेदन फार्म में मांगी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें और मांगे गए आवश्यक दस्तावेजों को भी अपलोड कर दें।
  • लास्ट में सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना आवेदन सबमिट कर दें।

Related FAQs-

Q1. नारी शक्ति दूत ऐप क्या है?

माझी लाडकी बहीण योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा नारी शक्ति दूत ऐप को लॉन्च किया गया है। इस ऐप की मदद से आवेदन करने वाली महिलाओं को किसी सरकारी कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वह घर बैठे ही अपने मोबाइल से इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें –

Leave a Comment