Beti Bachao Beti Padhao Yojana 2024: “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना” क्या है जानिए कब हुई शुरू और मिलेंगे क्या -क्या लाभ?

Beti Bachao Beti Padhao Yojana 2024: देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 22 जनवरी 2015 को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत पानीपत हरियाणा से की गई थी। भारत सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य बेटियों में होने वाले भेदभाव और समाज में उनके प्रति नकारात्मक रवैये के प्रति लोगों के बीच जागरूकता फैलाना है। इस योजना के अंतर्गत बेटियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए कई योजनाओं को शुरू किया गया है।

Beti Bachao Beti Padhao Yojana को शुरू करके सरकार बेटियों के खिलाफ हानिकारक प्रथाओ को खत्म करना चाहती है। यदि आपको अभी तक Beti Bachao Beti Padhao Yojana के बारे में जानकारी नहीं है। तो अपने इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इस योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने जा रहे हैं। जिससे आपको जानने को मिलेगा कि सरकार ने इस योजना को क्यों शुरू किया था, और इस योजना के तहत देश की बेटियों को क्या लाभ मिला? यह सब जानने के लिए इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे।

Beti Bachao Beti Padhao Yojana Kya Hai

भारत सरकार द्वारा सन 2015 में लैंगिक भेदभाव को कम करने के लिए और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को शुरू किया गया था। भारत सरकार द्वारा सबसे पहले इस योजना को 100 करोड रुपए की धनराशि के साथ शुरू किया गया था। दोस्तों जैसा कि आप सब जानते हैं कि समाज में लड़कियों को देखने का नजरिया बहुत ही नकारात्मक है।

इस योजना के माध्यम से सरकार लोगों के इस नजरिए को बदलना चाहती है। कई बार हमें सुनने को मिलता है कि लड़कियों को गर्भ में ही मार दिया जाता है। सरकार द्वारा की गई 2011 की जनगणना के अनुसार, लिंगानुपात (918/1000) था। जो अब तक का सबसे कम लिंगानुपात है। यही वजह थी जिसके चलते हुए सरकार को एक मुहिम “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” की शुरुआत करनी पड़ी। 

Beti Bachao Beti Padhao Yojana के उद्देश्य

इस योजना को शुरू करने का सरकार का मुख्य उद्देश्य समाज में बेटियों के प्रति लोगों की नकारात्मक सोच को बदलना और बेटियों को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करना है। जिसके लिए सरकार समय-समय पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के पोस्टर जारी करते रहती है। जिससे समाज में लोगों की सोच को बदला जा सकेगा।

सरकार द्वारा चुने गए 23 राज्यों के 87 जिले ऐसे पाए गए जिनका लिंगानुपात राष्ट्रीय लिंगानुपात से बहुत कम था। और 8 राज्य के 8 जिले ऐसे हैं जहां पर लड़कियों के जन्म दर में कमी पाई गई। सरकार द्वारा की गई जनगणना 2011 के अनुसार, लिंगानुपात 918/1000 से भी कम था। इसी लिंगानुपात को बढ़ाने के लिए सरकार ने इस योजना को शुरू किया है।

Beti Bachao Beti Padhao Yojana से जुड़ी योजनाएं

जैसा कि आप सब जानते हैं कि हमारे समाज में बेटियों के प्रति लोगों के मन में नकारात्मक सोच बसी हुई है। सरकार इसी नकारात्मक सोच को खत्म करना चाहती है, और बेटियों को उनका अधिकार दिलाना चाहती है। Beti Bachao Beti Padhao Yojana का मुख्य उद्देश्य सिर्फ यह है कि बेटियों के प्रति लोगों की नकारात्मक सोच को खत्म करके बेटियों के प्रति जागरूक किया जा सके।

इस योजना के अंतर्गत बहुत सी ऐसी योजनाओं को शुरू किया गया है, जिनके अंतर्गत लाभ उठाकर बेटियां अपने भविष्य के लिए कुछ सेविंग कर सकती हैं। सरकार बेटियों के माता-पिता से चाहती है कि वह बेटी के जन्म पर उनके नाम से कुछ राशि जमा करें। जो भविष्य में उनकी बेटी की पढ़ाई और शादी के लिए काम आएगी। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने Beti Bachao Beti Padhao Yojana को शुरू किया है। जो नीचे दी गई है:-

  • सुकन्या समृद्धि योजना
  • लाड़ली लक्ष्मी योजना
  • बालिका समृद्धि योजना
  • धनलक्षी योजना

Beti Bachao Beti Padhao Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • सरकारी विभाग द्वार जारी आईडी

Beti Bachao Beti Padhao Yojana से जुड़ी योजनाओ मे आवेदन कैसे करें?

दोस्तों जैसा कि हमने आपको अपने आर्टिकल में ऊपर बताया है कि Beti Bachao Beti Padhao Yojana को शुरू करने का उद्देश्य केवल लोगों को बेटियों के प्रति जागरूक करना है। इस योजना के अंतर्गत सरकार की ओर से कोई भी सहायता राशि प्रदान नहीं की जाती है।

किंतु आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सरकार ने बहुत सी ऐसी योजनाओं को शुरू किया है कि जिनमे आवेदन करके बेटियां आसानी से लाभ उठा सकती हैं। यदि आप भी उनमें से किसी योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं और उसे योजना का लाभ लेना चाहते हैं। तो उन योजनाओं में आवेदन करने की आसान प्रक्रिया हमने नीचे बताई है। जिसे फॉलो करके आप उन सभी योजनाओं के अंतर्गत आवेदन करके लाभ उठा सकते हैं। नीचे दी गई इस प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़े:-

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
  • ऑफिशल वेबसाइट पर आने के बाद, आपको वूमेन एंपावरमेंट स्कीम का ऑप्शन देखने को मिलेगा। उस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद, आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलकर आएगा। जिसमें आपको बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से संबंधित सभी योजनाओं के बारे में जानकारी देखने को मिलेगी।
  • आप जिस भी योजना में आवेदन करना चाहते हैं उसे योजना पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद, आपके सामने उस योजना का आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा।
  • आवेदन फार्म को ध्यानपूर्वक भरना है और उसमें मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर देना है।
  • फिर एक बार अपने आवेदन फार्म को चेक करने की उसमें कोई गलती तो नहीं हुई है।
  • इतना करने के बाद, आप अपने आवेदन फार्म को सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके सबमिट कर सकते हैं।
  • ऊपर दी गई इस प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत शुरू की गई योजनाओं में आवेदन कर सकते हैं।

People Also Ask –

Q1. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की क्या योजना है?

भारत सरकार द्वारा सन 2015 में लैंगिक भेदभाव को कम करने के लिए और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए Beti Bachao Beti Padhao Yojana को शुरू किया गया था। भारत सरकार द्वारा सबसे पहले इस योजना को 100 करोड रुपए की धनराशि के साथ शुरू किया गया था।

Q2. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की मूल विशेषताएं क्या हैं?

इस योजना को शुरू करने का सरकार का मुख्य उद्देश्य समाज में बेटियों के प्रति लोगों की नकारात्मक सोच को बदलना और बेटियों को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करना है। जिसके लिए सरकार समय-समय पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के पोस्टर जारी करते रहती है। जिससे समाज में लोगों की सोच को बदला जा सकेगा।

Q3. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का मुख्य आदर्श वाक्य क्या है?

बेटियों को समाज में उनका अधिकार दिलाने के लिए यह योजना पूरे देश में लागु की गयी थी। “बेटा, बेटी, एक समान” इस योजना का आदर्श वाक्य है।

यह भी पढ़ें –

Leave a Comment