Pardarshi Kisan Seva Yojana 2024: कृषि यंत्र खरीदने पर मिलेगी किसानों को 50% सब्सिडी, जानें पूरी आवेदन प्रक्रिया!

Pardarshi Kisan Seva Yojana 2024: उत्तर प्रदेश राज्य के किसानों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अलग-अलग प्रकार के अनुदान योजनाएं एवं डायरेक्ट वित्तीय सहायता योजनाएं शुरू की है। इन योजनाओं के तहत किसानों के खातों में डायरेक्ट बेनिफिशियरी ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं। इन सभी योजनाओं को एक साथ देने के लिए सरकार ने Pardarshi Kisan Seva Yojana को शुरू किया है। जिसके तहत किसानों को सही समय पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

Pardarshi Kisan Seva Yojana के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करके उत्तर प्रदेश में रहने वाला कोई भी किसान कृषि संबंधी अनुदान योजना, सब्सिडी योजना इत्यादि का लाभ आसानी से ले सकता है। इस आर्टिकल के माध्यम से हमने पारदर्शी किसान सेवा योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है। इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया, योजना के लाभ, पात्रता, उद्देश्य, आवश्यक दस्तावेजों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। इसलिए पारदर्शी किसान सेवा योजना के बारे में पूरी जानकारी लेने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें और उत्तर प्रदेश सरकार की इस सेवा योजना का लाभ अवश्य लें।

Pardarshi Kisan Seva Yojana 2024

उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में अनेक योजनाएं शुरू की हैं। उन योजनाओं में से इस एक योजना का नाम पारदर्शी किसान सेवा योजना है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को सीधे तौर पर दी जाने वाली सहायता राशि या सब्सिडी राशि का लाभ एक ही प्लेटफार्म के माध्यम से दिया जाएगा।

सरकार द्वारा किसानों के लिए अनेक अनुदान योजना तथा सब्सिडी योजनाएं लागू की जा रही हैं। जैसे- सोलर पंप सब्सिडी योजना, कृषि यंत्र अनुदान योजना, प्रमाणित बीज सब्सिडी, कृषि उपकरणों पर सब्सिडी आदि। यदि उत्तर प्रदेश में निवास करने वाला कोई भी किसान इन योजनाओं के अंतर्गत आवेदन करके लाभ उठाना चाहता है तो उसे किसान को पारदर्शी किसान पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करके आवेदन करना होगा।

Kisan Pardarshi Seva Yojana किसानों को आर्थिक एवं तकनीकी रूप के सक्षम बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया है। यदि राज्य के अंतर्गत रहने वाले किसान अपनी खेती में आधुनिक तकनीकी का उपयोग करेंगे तो इससे बिजली, पानी और रासायनिक उर्वरकों की बचत हो सकती है। इसलिए सरकार द्वारा आधुनिक उपकरणों पर किसानों को 50% की सब्सिडी प्रदान की जा रही है। इस पारदर्शी किसान सेवा योजना से किसानों की आय में वृद्धि होगी और उनकी उत्पादकता भी बढ़ेगी। इसलिए सरकार द्वारा इस अनुदान योजना को शुरू किया गया है।

Pardarshi Kisan Seva Yojana Overview

योजना का नाम Pardarshi Kisan Seva Yojana
वर्ष2024
योजना का उद्देश्यकिसानों को कृषि कार्य के लिए उपकरणों, बीजों तथा सोलर पंप पर अनुदान देना 
लाभार्थीराज्य के सभी किसान
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

Pardarshi Kisan Seva Yojana – Eligibility

यदि उत्तर प्रदेश राज्य का कोई भी किसान Pardarshi Kisan Seva Yojana के अंतर्गत आवेदन करना चाहता है। तो उस किसान को सरकार द्वारा निर्धारित कुछ पात्रता मापदंडों को पूरा करना आवश्यक है। जिनके बारे में हमने नीचे बताया गया है:-

  • इस योजना के अंतर्गत केवल उत्तर प्रदेश राज्य के स्थाई निवासी जो किसान हैं केवल वही आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन करने वाले किसान के पास खुद की जमीन होना आवश्यक है।
  • आवेदन करने के लिए आवेदक किस का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है।
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए किस के पास उसकी जमीन का खाता नंबर होना आवश्यक है।

Pardarshi Kisan Seva Yojana – Benefits and Features

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई Pardarshi Kisan Seva Yojana के कुछ लाभ और विशेषताएं हैं जो इस प्रकार हैं:-

  • इस योजना के अंतर्गत रजिस्टर किसानों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी अथवा रासायनिक उर्वरकों पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • सब्सिडी की यह राशि किसानों के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट बेनिफ़िट ट्रांसफ़र के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत किसानों की फसलों के लिए बीमा योजना का प्रावधान भी रखा गया है।
  • पारदर्शी किसान सेवा योजना में किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए सरकार द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। जिस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से किसान अपनी समस्याओं का समाधान आसानी से पा सकते हैं।
  • पारदर्शी किसान सेवा योजना फसल उत्पादकता की वृद्धि में सहायक सिद्ध होगी।
  • सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत किस की आय को दोगुना करने का लक्ष्य भी पूरा होगा।

Pardarshi Kisan Seva Yojana – Documents

योजना के अंतर्गत दिए गए दस्तावेज निम्नलिखित हैं:

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • खतौनी की नकल
  • आधार से लिंक बैंक खाते की पासबुक
  • मोबाइल नंबर

Pardarshi Kisan Seva Yojana Registration Process

यदि आप पारदर्शी किसान सेवा योजना के अंतर्गत पात्र हैं और आप इस योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन करने की आसान प्रक्रिया हमने नीचे बताई हैं जिस प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से इस योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं यह प्रक्रिया निम्नलिखित है:-

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले पारदर्शी किसान सेवा योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
  • ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर आपको किसान रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद, अगले पेज पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी ध्यान पूर्वक भरें।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट डिटेल्स को भी दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर दे।
  • इसके बाद सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • उसके बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड मिलेगा। इसकी सहायता से ऑफिशल वेबसाइट पर आने के बाद फिर से लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें और फाइनल सबमिट पर क्लिक कर दें।

Pardarshi Kisan Seva Yojana – Complaint Process

यदि आपको पारदर्शी किसान सेवा योजना के अंतर्गत शिकायत दर्ज करनी है तो आप आसानी से अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं शिकायत दर्ज करने के लिए नीचे पॉइंट्स के माध्यम से बताया गया है कि आप कैसे अपने शिकायत दर्ज कर सकते हैं:-

  • शिकायत दर्ज करने के लिए सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर मेन्यू में संपर्क करें का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब कॉन्टैक्ट के ड्रॉप डाउन मेन्यू में आपको शिकायत दर्ज करने का लिंक मिलेगा, उस लिंक पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही अगले पेज पर आपको शिकायत सुझाव, तकनीकी समस्या या किसान प्रश्नावली में से किसी एक ऑप्शन को चुनना होगा।
  • इसके बाद अपना नाम, पता आदि दर्ज करके अपनी शिकायत लिखें।
  • इसके बाद फोन नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करके उस व्यक्ति को चुनें जिसे आप अपनी शिकायत भेजना चाहते हैं।
  • आखिर में कैप्चा कोड डालें और सेव पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपकी शिकायत आपके चुने हुए अधिकारी के पास पहुंच जाएगी।
  • इस तरह आप अपनी समस्या से जुड़ी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
  • शिकायत दर्ज करने के कुछ दिनों के अंदर ही आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा।

यह भी पढ़ें –

Leave a Comment